Connect with us

news

Sarva Dharma Sammelan (Meeting of all faiths) at Vishwa Shanti Dham, Kurukshetra

Published

on

Father Udit Raj, Bharat Mata Ashram, Sri Manpreet Singh of Sikh Missionary and Smt Tanya Sing, DSP were welcomed and given Godly Gifts in All Religion Conference held at Vishwa Shanti Dham by BK Saroj. Other distinguished guests were  Smt. Sumedha Kataria, Dy Commissioner, Kurukshetra,  Prof Surendra Mohan Mishra, Kurukshetra University, Sri Shahraj Ahmed of Ahmadiya Muslim Committee and many more. The programme started with Rally with BK brothers and sisters, flying balloons in sky and Flag Hoisting.

DSC03787DSC03779DSC03785 DSC03679 DSC03795 DSC03730

Up Next

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय कुरुक्षेत्र सेवा केंद्र ,विश्व शान्ति धाम में “सात अरब सत्कर्मो कि महायोजना सत्कर्मो तथा खुशियों कि सतत श्रृखला “7billion acts of Goodness कार्यकर्म आयोजित किया गया | इस प्रोग्राम में मुख्य के वक्ता रूप में माननीय भ्राता रामप्रकाश सिंघल जी,न्यूयार्क अमेरिका से पधारे मुख्य अतिथि श्री अभिषेक गर्ग जी(आईपीएस)SP,कुरुक्षेत्र| इस कार्यकर्म में 1000 से ज्यादा भाई-बहन शामिल थे

Don't Miss

प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय कुरुक्षेत्र ,विश्व शान्ति धाम में शिवरात्रि के पावन पर्व पर सर्व धर्म सम्मलेन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे सभी धर्म से जुड़े बुद्धिजीवियो को आमत्रित किया गया जिसमे मुख्य रूप से उपायुक्त कुरुक्षेत्र श्रीमती सुमेधा कटरिया,सुरेंदर मोहन मिश्रा प्रो.संस्कृत कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, मनप्रीत सिंह सिंख मिशनरी ,हरियाणा के प्रचारक ,शहराज अहमद (अहमदिया मुस्लिम कमेटी,हरियाणा और पंजाब इन्चार्ज , फादर उदित राज भारत माता आश्रम (सह प्रबधक ) उपस्थित थे इसके साथ शिव ध्वजारोहण भी किया गया

Brahma Kumaris kurukshetra

LIVE 21st March Shant Maan Khushnuma Jivan by BK Shivani (Amreli)

Published

on

By

Continue Reading

Brahma Kumaris kurukshetra

मीडियाकर्मियों के तनाव प्रबंधन हेतु राजयोग मेडिटेशन सेमिनार

Published

on

By

*मीडियाकर्मियों के तनाव प्रबंधन हेतु राजयोग मेडिटेशन सेमिनार का आयोजन*
*पत्रकारों के लिए तनाव से बचना बेहद जरूरी: प्रो. संजय द्विवेदी*
कुरुक्षेत्र, 9 मई। भारतीय जनसंचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र के राजयोग सेंटर में *पत्रकारों के तनाव प्रबंधन हेतु आयोजित राजयोग मेडिटेशन सेमिनार* को संबोधित करते हुए कहा कि मीडिया को मूल्यों, सिद्धांतों और आदर्शों के साथ चलना होगा, तभी समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत का स्वप्न पूरा होगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता का उद्देश्य लोक मंगल होना चाहिए। समाज को तनाव मुक्त करने के लिए पत्रकारों को विपरीत परिस्थितियों में काम करते हुए भी तनाव से बचना चाहिए।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज की कुरुक्षेत्र क्षेत्रीय प्रभारी *बीके सरोज*, संस्था के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी *बीके सुशांत*, भारतीय पत्रकार सुरक्षा संघ ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष *इंजी. देवेश मिश्रा*, राष्ट्रीय अध्यक्ष *राकेश कुमार विश्वकर्मा*, राष्ट्रीय सलाहकार *डॉ. विभुरंजन* एवं प्रयागराज के जिला अध्यक्ष *विपिन त्रिपाठी* भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए आईआईएमसी दिल्ली के महानिदेशकप्रो. संजय द्विवेदी ने कहा कि देश और समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए मीडियाकर्मियों को सक्रिय पहल करनी होगी। यह तभी संभव है, जब पत्रकार अपने तन और मन को तनाव मुक्त करने के लिए अपनी दिनचर्या में मेडिटेशन को शामिल करें। आईआईएमसी के महानिदेशक के अनुसार अपनी जान जोखिम में डाल कर 24 घंटे और बिना किसी अवकाश के काम करने वाले पत्रकारों को अहंकार से बचना चाहिए। अहंकार से हमारे तन और मन दोनों का नुकसान होता है। यहां तक कि यदि हम काम से घर लौटते वक्त भी तनाव में रहेंगे, तो इसका असर हमारी पारिवारिक जिंदगी पर भी पड़ेगा।
प्रो. द्विवेदी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित इस सेमिनार का उद्देश्य तभी पूर्ण होगा, जब सभी पत्रकार एकजुट होकर सकारात्मक दिशा में कार्य करेंगे। देश की आजादी की शताब्दी आने में जो 25 वर्ष शेष हैं, उनमें हमें अपनी कार्यक्षमता दिखानी होगी, क्योंकि आने वाली पीढ़ी इसके लिए हम से जवाब मांगेगी।
ब्रह्माकुमारीज के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं सेमिनार की अध्यक्षता कर रहे *बीके सुशांत* ने कहा कि पश्चिमी संस्कृति को अपनाते हुए हम गुलाम मानसिकता का शिकार हो रहे हैं। भारत को आत्मनिर्भर बनाने से पहले देश के हर नागरिक को आत्मनिर्भर होना होगा। पत्रकारिता में आध्यात्मिकता का प्रवेश करके ही पत्रकार समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि पत्रकारों को समस्याओं की तह तक जाते हुए उसका कारण और निवारण प्रस्तुत करना होगा। आध्यात्मिकता के द्वारा आत्मबल बढ़ाना होगा। आत्मशक्ति को जागृत करते हुए पत्रकार अपने खोए हुए सुख और शांति को प्राप्त कर सकते हैं। दया और करुणा को जागृत कर मीडियाकर्मी आध्यात्मिकता के द्वारा अपने जीवन में सुधार ला सकते हैं।
ब्रह्माकुमारीज की कुरुक्षेत्र क्षेत्रीय प्रभारी बीके सरोज ने आए हुए सभी अतिथियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि पत्रकारों को तनाव मुक्त रहने के लिए आत्मिक, नैतिक एवं आध्यात्मिक शक्तियों को बढ़ाने की आवश्यकता है। मन और बुद्धि के संगम से ही पत्रकार तनाव मुक्त रह कर समाज के लिए हितकारी साबित हो सकते हैं।
इस अवसर पर उन्होंने केंद्र की ओर से आए हुए सभी अतिथियों एवं पत्रकारों को स्मृति चिह्न प्रदान किए। सेमिनार में बड़ी संख्या में पत्रकारों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन *बीके मधु* और *जसबीर सिंह दुग्गल* ने किया।
Continue Reading

Brahma Kumaris kurukshetra

आजादी के अमृत महोत्सव को घर-घर का उत्सव बनाने के लिए सड़क सुरक्षा अभियान का शुभारंभ

Published

on

विश्व शांति धाम कुरुक्षेत्र की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव को घर-घर का उत्सव बनाने के लिए सड़क सुरक्षा अभियान का शुभारंभ किया गया |यह बाइक रैली अभियान कुरुक्षेत्र सेवा केंद्र से गीता पाठशाला समानी गांव तक चलाया गया |अभियान ने 20 किलोमीटर की दूरी तय की जिसमें 100 भाई बहनों ने इस अभियान में भाग लिया| विश्व शांति धाम की मुख्य संचालिका राजयोगिनी सरोज दीदी ने झंडी दिखाकर अभियान को रवाना किया और यह अभियान का उद्देश्य जन-जन को जागृत करना है और इस रैली का स्वागत सुशील चित्रा ( समाजसेवी) ने राजयोगिनी सरोज दीदी को पौधा देखकर तथा सभी भाई बहनों को माला पहनाकर स्वागत किया|

Continue Reading

Brahma Kumaris Kurukshetra